अक्टूबर 11 Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अक्टूबर 11, 2024

No tags for this post.
Spread the love

Rohit Sharma (Image Credit-Instagram)

1) भारत को लगा बड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा!

इस साल के अंत में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं। रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों की वजह से दो मैचों में से एक में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है।

2) बाबर को आराम की जरूरत है, अगर कोई और होता तो टीम से बाहर हो जाता- पूर्व क्रिकेटर का बयान

बाबर आजम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “बाबर को आराम की जरूरत है। बाबर को कहना चाहिए कि मुझे आराम की जरूरत है। 18 पारियां हो गई है उसे अच्छा प्रदर्शन किए हुए। अगर कोई और खिलाड़ी खेल रहा होता, तो वह तीन मैचों के बाद टीम से बाहर हो जाता, जैसे फवाद आलम। यह कड़वा सच है। बाबर को अपना रुख कम करना चाहिए। अब यह बहुत हो गया है। पूरी दुनिया हंस रही है। क्या ऐसे खेलना चाहिए?”

3) हार्दिक पांड्या के नो लुक शॉट के दीवाने हुए ABD, ऑलराउंडर को दिया नया Nick Name

साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी हार्दिक के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें नया नाम भी दिया है। एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कहा कि, ”हार्दिक पांड्या के बारे में बात करूं तो आप में से पता नहीं कितने लोगों ने वो शॉट देखा जो उन्होंने विवियन रिचर्ड्स के जैसा खेला, जो कि स्लिप और विकेटकीपर के बीच में से चौके के लिए गया। च्वुइंग गम चबाते हुए और बिना गेंद को देखे, अपने स्वैग में नजर आए, ये हार्दिया (हार्दिक) ही कर सकता है। हार्दिया उनका निक नेम हो सकता है।”

4) “हमें कोई डर नहीं है क्योंकि…” IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लैथम की रोहित शर्मा को वार्निंग

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड सीरीज को लेकर टॉम लैथम ने कहा कि, “मेरे नजरिए हम जो अच्छी चीज कर रहे हैं, उसे लगातार बरकरार रखना होगा। भारत का दौरा हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। एक बार जब हम वहां जाएंगे तो उम्मीद है कि बिना डरे खुलकर खेलेंगे और उन्हें कड़ी चुनौती पेश करेंगे। अगर हम ऐसा करने में कामयाब रहे तो उम्मीद है कि खुद को अच्छा चांस दे सकते हैं। हमने देखा है कि जिस टीम ने भारत में अटैकिंग एप्रोच के साथ खेला है, वही सफल रही हैं। हमें उनको दबाव में लाना होगा। हम चीजों के होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।”

5) खिलाड़ियों को पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयार करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 22 पिंक बॉल टेस्ट में 12 में भाग लिया है। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में भी एक बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने इस बात की घोषणा की है कि इस सीजन के तीन शेफील्ड शील्ड मुकाबले डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेले जाएंगे। यही नहीं हर गर्मी में कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट मैच जरूर होगा।

6) PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान ने फिर करवाली बेइज्जती, इंग्लैंड से हारकर बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

हैरी ब्रूक और जो रूट की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में पारी और 47 रनों से रौंदकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के दोहरे शतक के साथ 823 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने मेजबानों पर 267 रनों की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 ही रन बना पाया और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को पारी के अंतर से जीता। अबरार अहमद बीमार होने की वजह से बैटिंग करने नहीं आ पाए।

7) IND vs BAN: क्या तीसरे टी-20 मैच से बाहर होंगे सैमसन? SKY इन प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका…..

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज का तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। खेले गए दो मैचों की बात करें तो वहां टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हए दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। अब भारत की नजरें मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। चूंकि भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है तो ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। ऐसे में तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

8) भारत लौटे Virat Kohli ने तस्वीरों के लिए दिए पोज, इस बीच Paparazzi ने BGT को लेकर बोल दी बड़ी बात

टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जहां इस सीरीज के जरिए Virat Kohli के अलावा रोहित की भी फिर से 22 गज पर वापसी होगी। वहीं इस सीरीज को लेकर हर कोई उत्साहित है, साथ ही फैन्स भी चाहते हैं कि विराट अपनी पुरानी लय में लौटे और कीवी गेंदबाजों की क्लास लगा दे। इस बीच सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें Paparazzi ने बल्लेबाज को बहुत बड़ी बात बोल दी है।

9) Ishan Kishan के लिए रणजी ट्रॉफी एक बहाना है, असल में तो उनको फिर से टीम इंडिया में आना है

Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, जहां BCCI से पंगा लेना इस खिलाड़ी को काफी भारी पड़ गया था। जिसके बाद ईशान किशन की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई थी, लेकिन अब ये खिलाड़ी फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना चाहता है और इसे लेकर वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही ईशान ने घरेलू क्रिकेट से जुड़ा एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

10) नेट्स में Rohit ने लगाए एक से बढ़कर एक शॉट्स, न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तो रन बनाने होंगे

बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद Rohit Sharma सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, ऐसे में ये खिलाड़ी एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट के जरिए मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। जहां टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी और इसे लेकर कुछ खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जहां इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8