1) अरे! टीम इंडिया को लगी किसकी नजर, अब चोट ने की सूर्यकुमार यादव की ‘चमक’ फीकी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला 22 अक्टूबर, रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ठीक एक शाम पहले भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान चोट लग गई। जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तब गेंद उनकी कलाई पर जा लगी इसके बाद उन्हें काफी दर्द में देखा गया। यही नहीं सूर्यकुमार यादव इसके तुरंत बाद अभ्यास सत्र को छोड़कर बाहर चले गए। (पढ़ें पूरी खबर)
2) CWC 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दोहरे शतकवीर को मधुमक्खी ने काटा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला 22 अक्टूबर, रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इस मैच से पहले आयोजित प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के दोहरे शतकवीर खिलाड़ी को मधुमक्खी ने काट लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) ENG vs SA: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को मिली करारी शिकस्त, साउथ अफ्रीका ने 229 रनों से रौंदा
ICC World Cup 2023: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 20वां मैच आज 21 अक्टूबर, शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 229 रनों से हरा दिया है। साथ ही बता दें कि यह जारी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार है, तो वहीं यह उसकी वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार भी है। साउथ अफ्रीका से मिले 400 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड सिर्फ 170 रनों पर सिमट गई। (पढ़ें पूरी खबर)
4) शोएब अख्तर ने बाबर आजम और पाकिस्तान टीम को लिया आड़े हाथ
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने 20 अक्टूबर को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Babar Azam की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करारी हार के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है। आपको बता दें, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों की मात झेलनी पड़ी थी, जो जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बाबर की टीम की लगातार दूसरी हार थी। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
5) IND vs NZ: Weather Forecast: क्या बारिश की वजह से धुल जाएगा मैच?
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। हालांकि, मैच पर बारिश का साया है और अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। Weather.Com के मुताबिक, रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम के आसपास अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस। वहीं 20 प्रतिशत बारिश के चांस भी हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6) World Cup 2023: पाक के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए ‘भारत माता की जय के नारे’
वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते हुए नजर आए हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई फैन का साथ भारतीय दर्शक भी दे रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
7) पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली-बाबर आजम की तुलना करने वालों की लगाई जमकर क्लास!
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बाबर और विराट की तुलना करने वालों पर चुटकी ली है और कुछ बड़े बयान दिए हैं। हरभजन को लगता है कि पाकिस्तान के कप्तान की तुलना कोहली से नहीं की जा सकती और उन्हें लगता है कि उनके जैसे अन्य बल्लेबाजों को यह सीखने की जरूरत है कि पूर्व भारतीय कप्तान कैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
8) Babar Azam वर्ल्ड कप थोड़ी ना खेलने आए हैं, वो तो सिर्फ भारत घूमने आए हैं
Babar Azam की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज किया था, जहां टीम ने लगातार 2 मैच अपने नाम किए थे। लेकिन फिर टीम की गाड़ी जीत की पटरी से नीचे उतर गई, जिसका नतीजा ये हुआ की पाक टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है। लेकिन टीम के बल्लेबाज सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और ऐसे में टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना महज एक सपना ही बनकर रह जाएगा।