
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही जल्द पिता बनने वाले हैं। बता दें कि हाल में राहुल ने अपनी पत्नी व बाॅलीवुड अदाकारा अथिया शेट्टी के साथ एक मैटरनिटी फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट के बाद राहुल ने कुछ फोटोज को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
फोटोज में अथिया का बेबीबम्प नजर आ रहा है, और दंपत्ति के घर बहुत ही जल्द खुशखबरी आने वाली है। गौरतलब है कि कपल ने जनवरी 2023 को शादी की थी। तो वहीं, अब केएल राहुल ने पत्नी के साथ इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “Oh, baby!”
देखें केएल राहुल द्वारा शेयर की गई ये पोस्ट
दूसरी ओर, जैसे ही राहुल ने इन फोटोज को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया, तो साथी क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर बधाई देने लगे। खबर लिखे जाने तक राहुल की इस पोस्ट को 4.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
राहुल ने चैंपियंस ट्राॅफी में निभाई थी अहम भूमिका
गौरतलब है कि केएल राहुल हाल में ही खत्म हुई चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। राहुल ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में मैच विनिंग पारियां खेलीं और नाबाद लौटे। फाइनल में उन्होंने दबाव में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34* रनों की शानदार पारी खेली थी।
दूसरी ओर, अब राहुल 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सीजन में साल 2020 सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि दिल्ली आईपीएल 2025 की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक अपने कप्तान के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। तो वहीं, अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केएल राहुल के अलावा अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है।