इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी सही साबित हुआ है और पाकिस्तान टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है।
पाकिस्तान की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सैम अयूब अपने डेब्यू वनडे मैच में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। सैम अयूब का विकेट ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने झटका। बता दें कि, पाकिस्तान की पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क की बेहतरीन गेंद को सैम अयूब बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद उनके बल्ले से लाकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी।
सैम अयूब खुद इस बात से काफी निराश होंगे कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। यही नहीं पाकिस्तान की ओर से शानदार सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक भी 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
यह रही वीडियो:
पहले वनडे में फेल हुए बाबर आजम
पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 37 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम का विकेट एडम जम्पा ने झटका। कामरान गुलाम ने पांच रन बनाए जबकि सलमान अली आगा 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। यही नहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान को शुरुआत तो मिली लेकिन वो भी 44 रन ही बना पाए और मार्नस लाबुशेन का शिकार हुए।
पाकिस्तान टीम इस समय बहुत ही मुश्किल स्थिति में है और अगर उन्हें यह मैच जीतना है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना होगा। वहीं मेजबान यही चाहेगा कि वो पाकिस्तान को जल्द से जल्द ऑलआउट करें और इस मैच को अपने नाम करें। मिचेल स्टार्क ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है?