“अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है…. मैं अपना फैसला लूंगा लेकिन….”- IPL 2025 में खेलने को लेकर बोले MS Dhoni

अगस्त 2, 2024

Spread the love
MS Dhoni (Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? यह सवाल सभी फैंस के मन में घूम रहा है। आईपीएल 2024 से पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल 2023 का खिताब भी अपने नाम किया था।

अब धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, इसके लिए उन्होंने इंतजार करो और देखो वाली बात कही है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इसके लिए क्या नियम होंगे इसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की 10 फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। कितने खिलाड़ी रिटेन किए जा सकेंगे, कितने खिलाड़ियों के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) का इस्तेमाल किया जा सकेगा, इसको लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

नियम बनने के बाद मैं अपना फैसला लूंगा- MS Dhoni

ईएसपीएन क्रिकइंफो की माने तो जब धोनी से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘इसके लिए अभी काफी समय है।’ धोनी जुलाई में 43 साल के हो चुके हैं। धोनी हैदराबाद में एक इवेंट में हिस्सा ले रहे थे। धोनी ने आईपीएल में खेलने को लेकर कहा, ‘देखना होगा कि प्लेयर रिटेंशन पर क्या फैसले लिए जाते हैं, अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है। एक बार फिक्स नियम बन जाएंगे, मैं अपना फैसला लूंगा, लेकिन जो भी फैसला होगा वो टीम के लिए बेस्ट होना चाहिए।’

धोनी की कप्तानी में सीएसके पांच आईपीएल खिताब जीत चुका है और वो रोहित शर्मा के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं। आईपीएल 2024 में सीएसके के प्रदर्शन की बात करें तो टीम प्लेऑफ पहुंचने से चूक गई थी और 14 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर रही थी। आरसीबी 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचा था, क्योंकि उसका नेट रनरेट सीएसके से बेहतर था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है