
आईपीएल ऑक्शन में हर साल खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कीमत हासिल की। आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है। हालांकि, यह मिनी-ऑक्शन है, लेकिन इससे पहले हुए मेगा-ऑक्शन में कई ऐतिहासिक बोली देखने को मिली थीं। खैर, आइए जानते हैं आईपीएल ऑक्शन इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं:
5. वेंकटेश अय्यर – 23.75 करोड़ रुपये

वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा-ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। यह फैसला इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि केकेआर ने उन्हें अन्य बड़े विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा तरजीह दी।
टीम ने वेंकटेश को एक भरोसेमंद भारतीय ऑलराउंडर के रूप में देखा, जो टॉप ऑर्डर में तेज रन बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी से भी योगदान दे सकते हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 का सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा।
उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए और कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके। उनका औसत और प्रभाव दोनों उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई गई, जिससे उनका ऑलराउंडर रोल पूरी तरह सामने नहीं आ पाया।
सीजन खत्म होने के बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन इसके बावजूद वेंकटेश अय्यर का नाम आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में दर्ज हो गया।









