
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई धमाकेदार मैच खेले जा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 से हुई थी और अभी तक इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड्स टूट भी चुके हैं और बन भी चुके हैं।
हालांकि कुछ रिकॉर्ड जैसे भी हैं जिन्हें तोड़ना अब बहुत ही मुश्किल है। आज हम आपको ऐसे ही 10 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
1- सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने वाली टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (12 बार)
अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजन खेले जा चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 बार आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। यह रिकॉर्ड सच में बेहतरीन है। सस्पेंशन की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स 2 सीजन में भाग नहीं ले पाई थी। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस है जिन्होंने 10 बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस लिस्ट में उनके साथ मुंबई इंडियंस भी है जिन्होंने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।
2- एक मैच में सबसे ज्यादा रन बने- 469 रन
इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा कई बार देखने को मिला है कि दोनों ही टीमों ने एक मैच में 200 रन का आंकड़ा पार किया है। हालांकि एक मैच में सबसे ज्यादा रन 2010 में बने थे। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया था जिसमें कुल 469 रन बने थे।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 246 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 223 रन ही बना पाई थी। अभी तक आईपीएल के इतिहास में यह एक मैच में सबसे ज्यादा रन है।
3- लगातार जीत दर्ज करने वाली टीम- कोलकाता नाइट राइडर्स (10 जीत)
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 में लगातार 9 मैच जीते थे। यही नहीं उन्होंने 2015 का पहला मैच भी अपने नाम किया था और वह लगातार जीत दर्ज करने वाली टीमों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।
4- एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल और रविंद्र जडेजा (37 रन)
एक ओवर में 36 रन देखना बहुत ही बड़ी बात होती है लेकिन क्रिस गेल और रविंद्र जडेजा ने एक ही ओवर में 37 रन जड़े हैं। 2011 में क्रिस गेल ने इस बेहतरीन उपलब्धि को अपने नाम किया था जबकि रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में आरसीबी के खिलाफ हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन बनाए थे।
यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इसे तोड़ना भी बहुत ही मुश्किल है।
5- एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज- मोहम्मद सिराज
टी20 क्रिकेट में मेडन ओवर फेंकना बहुत ही बड़ी बात होती है लेकिन मोहम्मद सिराज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए एक ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो मेडन ओवर फेंके थे।
उन्होंने इस मैच में तीन विकेट झटके थे। मोहम्मद सिराज के इस मैच के प्रदर्शन की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।
6- सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम (30 गेंद)
इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल ने 2013 सीजन में सबसे तेज शतक इस टूर्नामेंट का बनाया था। उन्होंने इस मैच में अपना शतक सिर्फ 30 गेंद में पूरा किया था।
यह मैच कई लोगों को इसलिए याद है क्योंकि क्रिस गेल ने सहारा पुणे वारियर्स के खिलाफ 175 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। ना तो कोई भी खिलाड़ी अभी तक इससे तेज आईपीएल में शतक बना पाया है और ना ही किसी ने क्रिस गेल के एक मैच में रन के इस रिकार्ड को तोड़ा है।
7- सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर एक पारी में क्रिस गेल द्वारा (175 रन)
आज तक एक पारी में आईपीएल में सिर्फ दो ही बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस गेल है जिन्होंने 2013 सीजन में 66 गेंद पर सहारा पुणे वारियर्स के खिलाफ 175 रन की नाबाद पारी खेली थी।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 2008 के पहले मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने 158 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान क्रिस गेल ने 17 छक्के भी जड़े थे जो एक और बड़ी उपलब्धि है।
8- एक सीजन में सबसे ज्यादा रन- विराट कोहली (973 रन)
इंडियन प्रीमियर लीग 2016 का सीजन विराट कोहली के लिए काफी यादगार था। उन्होंने इस सीजन में 16 मैच में 973 रन बनाए थे जिसमें चार शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।
अभी तक कोई भी विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के नजदीक भी नहीं आ पाया है। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही।
9- कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच- महेंद्र सिंह धोनी (226 मैच)
महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा मैच में टीम की कप्तानी की है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 226 मैच में कप्तानी की है जिसमें से 133 मैच उन्होंने जीते हैं। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रोहित शर्मा है जिन्होंने 158 मैच में टीम की कप्तानी की है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों में एक बात की यह समानता है कि दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को पांच-पांच बार अपने नाम किया है।