
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद अब तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 पर है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सभी टीमों ने अपने खेमे में धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इन खिलाड़ियों को आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स टीम की बात की जाए तो उन्होंने आगामी सीजन से पहले टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था। वहीं मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को टीम में शामिल किया। कई लोगों का मानना है कि आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी केएल राहुल को करते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि राहुल ने कप्तान बनने से मना कर दिया है और वह एक खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि भारत के शानदार ऑलराउंडर अक्षर पटेल आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं।
एनडीटीवी से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया कि, ‘अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी केएल राहुल को कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एक खिलाड़ी के रूप में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं।’
ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान नियुक्त किए गए हैं
वहीं ऋषभ पंत की बात की जाए तो उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी सीजन में अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और आगामी सीजन में भी उन्हें धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। केएल राहुल की बात की जाए तो वह इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और दिल्ली कैपिटल्स भी उनसे ज्यादा से ज्यादा रन की उम्मीद करेंगे।