
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने हाल में ही पुष्टि की है कि वे और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2026 तक टीम की सलामी जोड़ी बने रहेंगे। गौरतलब है कि हाल में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी।
तो वहीं, अब इस सीरीज के बाद कंगारू टीम 10 अगस्त से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करने के लिए एकदम तैयार है। इस सीरीज के लिए टीम में ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने ट्रैविस हेड को भी जोड़ा है, जो मार्श के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले मिचेल मार्श ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईसीसी के हवाले से कहा- आने वाले भविष्य में मैं और हेडी (ट्रैविस हेड) ओपनिंग करेंगे। जाहिर के हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है। हमारे बीच एक बहुत अच्छा रिश्ता है, इसलिए हम वहीं से शुरुआत करेंगे।
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ पारी की शुरुआत नहीं की है। हालांकि, दोनों ने वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए पाँच पारियों में 70.50 की प्रभावशाली औसत से 282 रन बनाए हैं।
कुल मिलाकर, दोनों ने 14 पारियों में 38.67 की औसत से ऑस्ट्रेलिया के लिए 504 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय साझेदारियाँ शामिल हैं। देखने लायक बात होगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये जोड़ी टी20 क्रिकेट में कंगारू टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।









