
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 16 मार्च, रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। हालांकि, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। इसको देखने के बाद फैन्स कह रहे हैं कि युवराज सिंह के तेवर आज भी वैसे ही है।
यह घटना 14वें ओवर की पहली गेंद के बाद हुई, जिसकी शुरुआत अंबाती रायडू ने एश्ले नर्स की गेंद पर छक्का लगाकर की थी। गेंद के स्टैंड में जाने के बाद ही युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच कहासुनी शुरू हुई और जो काफी देर तक चला। कैरेबियन खिलाड़ी ने पीछे हटने का नाम लिया और वह भारतीय ऑलराउंडर के साथ काफी देर तक बहसबाजी करते रहे। इसके बाद अंपायर को भी बीचबचाव में आना पड़ा। वहीं अंबाती रायडू और वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा भी दोनों क्रिकेटरों को शांत कराने में जुटे रहे। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
- युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत
- काफी देर तक दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक
- साथी खिलाड़ियों के साथ अंपायर को बीच-बचाव में आना पड़ा
- वीडियो हो रहा तेजी वायरल
रायडू ने खेली 74 रनों की तूफानी पारी
अंबाती रायुडू की 74 रनों की तूफानी पारी की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने आईएमएल के पहले सीजन में वेस्टइंडीज मास्टर्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की। उन्होंने 50 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के लगाए। इंडिया मास्टर्स ने 149 रनों का लक्ष्य 6 विकेट और 2.5 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।
इससे पहले वेस्टइंडीज मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ (35 गेंदों पर 45) ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं लेंडल सिमंस 57 रन बनाकर वेस्टइंडीज मास्टर्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। ब्रायन लारा (6) और विलियम पर्किन्स (6) कुछ खास नहीं कर सके। रामपाल (2) और वाल्टन (6) भी सस्ते में आउट हो गए। रामदीन ने 12* रनों का योगदान दिया।