“आधुनिक समय के टी-20 खिलाड़ी….”- आयुष म्हात्रे की तारीफ में स्टीफन फ्लेमिंग ने दे दिया बड़ा बयान

मई 4, 2025

Spread the love
Ayush Mhatre (Photo Source: Getty)

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आयुष म्हात्रे के स्ट्रोक-मेकिंग स्किल से बहुत प्रभावित हैं। शनिवार को सीएसके बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से दो रन से हार गई, लेकिन म्हात्रे ने इस मुकाबले में अपनी शानदार पारी से सुर्खियां बटोरीं।

म्हात्रे 17 साल और 291 दिन की उम्र में 25 गेंदों पर आईपीएल अर्धशतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इसके बाद, उन्होंने 48 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। इस मैच में लुंगी एनगिडी ने उनका विकेट लिया। फ्लेमिंग ने कहा कि म्हात्रे में टी20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज बनने के लिए सभी स्किल हैं। हेड कोच दबाव को झेलने की उनकी क्षमता से प्रभावित थे।

स्टीफन फ्लेमिंग ने जमकर की आयुष म्हात्रे की तारीफ

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “उसमें प्रतिभा है। उसके हाथ-आंखों का समन्वय है। उसके पास एक शानदार बैट स्विंग है। वह आक्रामक है। आधुनिक समय के टी-20 खिलाड़ी के बारे में हमें जो कुछ भी पसंद है, वह सब उसमें है। लेकिन, मेरे लिए, यह स्वभाव है और एक ट्रायल में और फिर बड़े मंच पर प्रदर्शन करने में सक्षम होना है। यही वह चीज है जिससे मैं सबसे ज्यादा प्रभावित हूं।”

फ्लेमिंग ने कहा, “बहुत सारे शॉट लगाना एक बात है, लेकिन दुनिया के कुछ सबसे बड़े खिलाड़ियों के सामने बड़े मंच पर उस खेल योजना को क्रियान्वित करने में सक्षम होना, वह चीज है जिसकी मैं तारीफ करता हूं।” कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण बाहर होने के बाद म्हात्रे को सीएसके टीम में शामिल किया गया। फ्लेमिंग ने कहा कि म्हात्रे सुपर किंग्स टीम में ‘बेहतरीन तरीके से फिट’ हो गए हैं।

आईपीएल 2025 में अब तक चार मैचों में म्हात्रे ने 40.75 की औसत और 185.22 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। वह बचे हुए मैचों में भी अपने इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है