‘आपने वॉशिंगटन सुंदर को क्यों खिलाया’ BGT के लिए भारतीय टीम में खिलाड़ी के सेलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
सुंदर ने BGT सीरीज में 114 रन बनाने के अलावा 3 विकेट हासिल किए।
अद्यतन – जनवरी 5, 2025 7:56 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश ने भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए शामिल वाॅशिंगटन सुंदर के सेलेक्शन को लेकर मैनेजमेंट से सवाल किया कि आपने आखिर उन्हें क्यूं खिलाया?
गौरतलब है कि आज 5 जनवरी को सिडनी टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर, ऑस्ट्रेलिया ने करीब 10 साल बाद बीजीटी सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। तो वहीं सिडनी टेस्ट मैच में सुंदर को पहली पारी में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, तो दूसरी पारी में वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आखिरी ओवर करने आए, जिसमें उन्होंने कुल 11 रन खर्चे।
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बीजीटी सीरीज में टीम इंडिया की हार के बाद, अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश ने कहा- टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठाया जाना चाहिए। कुछ को सिर्फ प्रेरणा के आधार पर चुना गया, जैसे नीतीश कुमार रेड्डी।
टीम में बैलेंस की समस्या थी, पता नहीं हम ऑलराउंडर खिलाड़ियों के प्रति इतने दिवाने क्यों हैं कि हमें टीम में हरफनमौला खिलाड़ी चाहिए। हम गेंदबाजों का चयन इस आधार पर करते हैं कि वे कैसी बल्लेबाजी करेंगे?
आकाश ने आगे कहा- हमारे पास नंबर 8 पर भी बल्लेबाज है। हालांकि, पर्थ को छोड़कर हमने कब 400 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर टीम में खेल रहे थे, लेकिन आपने उनसे बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं करवाई। उन्होंने पूरे मैच में अंत में सिर्फ एक ओवर फेंका। फिर आपने उसे खिलाया ही क्यों? आप उसे सिर्फ बल्लेबाजी के लिए नहीं खिला रहे।
खैर, जारी सीरीज में सुंदर के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने 6 पारियों में बल्ले से 22.80 की औसत से कुल 114 रन बनाए। तो वहीं गेंदबाजी में पांच पारियों में 3.13 की इकाॅनमी और 38.66 की औसत से कुल 3 विकेट हासिल किए।