Duleep Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव जारी दिलीप ट्राॅफी में इंडिया ए की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर, शम्स मुलानी और तनुष कोटियन की अर्धशतकीय पारी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं।
गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट का दूसरा राउंड अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां पर इंडिया ए का सामना इंडिया डी से हो रहा है। मुकाबले में एक समय पर इंडिया ए ने पहली पारी में 144 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे, जब कोटियन बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। इस समय तक मुलानी 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
इसके बाद दोनों ने क्लास दिखाते हुए 7वें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर, टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। मुलानी ने 89 तो कोटियन ने 53 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंडिया ए इंडिया डी के खिलाफ पहली पारी में 290 रन बना पाई।
तो वहीं अब दोनों खिलाड़ियों की इस कमाल की पारी पर सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सूर्या ने दोनों की इस शानदार पारी के बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- शम्स मुलानी और तनुष कोटियन, आप दोनों पर बहुत गर्व है। मुंबई और अब IND A के लिए दिलीप ट्राॅफी में संकटमोचक। जर्नी का आनंद लें भाई लोग।
देखें सूर्यकुमार यादव की यह पोस्ट
तो वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव भी जारी दिलीप ट्राॅफी में इंडिया सी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन हाल में ही समाप्त हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में हाथ में लगी चोट से सूर्या रिकवर नहीं कर पाए हैं, जिस वजह वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहे हैं।
फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं और रिकवर कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।