आज यानी 1 मार्च को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान को शामिल नहीं किया गया है। बता दें, यह दोनों ही खिलाड़ी अभी पूरी तरह से अपनी चोट से ठीक नहीं हुए हैं और इसी वजह से इनको टीम में शामिल नहीं किया गया है।
हालांकि अफगानिस्तान ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है। यह तीनों ही वनडे मैच शारजाह के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा जबकि दूसरा 9 मार्च को और तीसरा 12 मार्च को खेला जाएगा।
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान टीम के कप्तानी हशमतुल्लाह शहीदी करेंगे जबकि रहमत शाह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसी के साथ कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलीमनखिल का मानना है कि युवा खिलाड़ी आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वो राशिद खान और मुजीब उर रहमान की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने देंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलीमनखिल ने प्रेस रिलीज में कहा कि, ‘राशिद खान और मुजीब उर रहमान अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और इसीलिए यह दोनों खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध है। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने U19 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें आगामी सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है। बिलाल सामी और नांगयाल खरोटी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने तमाम फैंस का दिल इस शानदार टूर्नामेंट में जीता था।’
यह रही आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाईब, नांगयाल खरोटी, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, नूर अहमद, बिलाल सामी, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।