आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम की हुई घोषणा, राशिद खान को नहीं किया गया शामिल

मार्च 1, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Afghanistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

आज यानी 1 मार्च को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान को शामिल नहीं किया गया है। बता दें, यह दोनों ही खिलाड़ी अभी पूरी तरह से अपनी चोट से ठीक नहीं हुए हैं और इसी वजह से इनको टीम में शामिल नहीं किया गया है।

हालांकि अफगानिस्तान ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है। यह तीनों ही वनडे मैच शारजाह के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा जबकि दूसरा 9 मार्च को और तीसरा 12 मार्च को खेला जाएगा।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान टीम के कप्तानी हशमतुल्लाह शहीदी करेंगे जबकि रहमत शाह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसी के साथ कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलीमनखिल का मानना है कि युवा खिलाड़ी आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वो राशिद खान और मुजीब उर रहमान की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने देंगे।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलीमनखिल ने प्रेस रिलीज में कहा कि, ‘राशिद खान और मुजीब उर रहमान अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और इसीलिए यह दोनों खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध है। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने U19 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें आगामी सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है। बिलाल सामी और नांगयाल खरोटी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने तमाम फैंस का दिल इस शानदार टूर्नामेंट में जीता था।’

यह रही आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाईब, नांगयाल खरोटी, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, नूर अहमद, बिलाल सामी, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।

WPL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-5 खिलाड़ी

IPL 2024: चोटिल है ये खिलाड़ी, टीम को दिया बड़ा धोखा

BCCI ने इन 7 खिलाड़ियों को दिखाया ठेंगा, नहीं दी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

IPL 2024: गुजरात टाइटंस स्क्वॉड में मोहम्मद शमी को रिप्लेस करेंगे ये 5 खिलाड़ी

IPL 2024 के बाद पापा बनने वाले हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी

5 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 क्रिकेट में लगाए हैं सबसे तेज शतक

IPL इतिहास में इन टीमों ने हारे हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

IPL में धोनी की टीम CSK के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने भारत में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक

IPL 2024: ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर होंगे ये 3 खिलाड़ी
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8