इरफान पठान के यूट्यूब चैनल ने 6 दिन के अंदर ही पार किए 100K सब्सक्राइबर्स

मार्च 28, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। मात्र 6 दिन के लॉन्च होने के अंदर ही इरफान पठान के यूट्यूब चैनल केजरीवाल सब्सक्राइबर्स 100,000 को पार कर चुके हैं।

22 मार्च को इरफान पठान ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसका नाम उन्होंने ‘सीधी बात विद इरफान पठान’ रखा। अपने इस आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उन्होंने खिलाड़ियों के आंकड़ों के बारे में बताया और साथ ही क्रिकेट से संबंधित कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी खुलासा किया। हाल ही में उन्होंने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की कि उनका यूट्यूब चैनल 100,000 के पार जा चुका है।

यह रहा इरफान पठान का ट्वीट:

इस समय आईपीएल 2025 खेला जा रहा है और इरफान पठान ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर भी अपना पक्ष रखा है। इरफान पठान ने उन चार टीमों की भविष्यवाणी की जो उनके हिसाब से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती हैं। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि उन्होंने इन चार टीमों में पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद का नाम नहीं शामिल किया।

प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली चार टीम इरफान पठान के हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स है। इरफान पठान ने पिछले महीने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स की ओर से भाग लिया था। धाकड़ ऑलराउंडर ने इस टूर्नामेंट की पांच पारी में 185 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए थे।

इरफान पठान ने श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया था जबकि उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में छह विकेट भी हासिल किए थे। इरफान पठान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम करियर की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया की ओर से कई महत्वपूर्ण मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही नहीं इरफान पठान ने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है। बता दें कि, इरफान पठान ने टीम इंडिया की ओर से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8