
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। अपने खेल के दिनों में इरफान पठान ने कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से भाग लिया है और उनकी जीत में अहम भूमिका भी निभाई है। इरफान पठान को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी से खास लगाव है। वह उनकी सबसे पसंदीदा आईपीएल फ्रेंचाइजी है।
इस बात का खुलासा खुद पूर्व खिलाड़ी ने किया। इरफान पठान आईपीएल 2008 से 2017 तक किंग्स XI पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं। पंजाब टीम की ओर से उन्होंने 2008 से 2010 सीजन तक खेला जिसमें धाकड़ खिलाड़ी ने 47 विकेट झटके और 603 रन भी बनाए। आईपीएल में इरफान पठान कुल 108 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 80 विकेट हासिल किए हैं और 1139 रन बनाए हैं।
इरफान पठान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’मेरी पसंदीदा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स है क्योंकि आईपीएल की शुरुआत मैंने उन्हें के साथ की थी। इस फ्रेंचाइजी के साथ मेरी काफी यादें जुड़ी हुई है। प्रीति जिंटा काफी कमाल की मालकिन है और बाकी टीम के मालिक भी काफी अच्छे हैं। पहले 3 साल उनके साथ खेलकर मुझे अच्छा लगा। चौथे सीजन भी पंजाब फ्रेंचाइजी मुझे अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स से बोली में हार गए थे। वह एक टीम है जिससे मुझे काफी प्यार है।’
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का मैं काफी सम्मान करता हूं: इरफान पठान
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि,’इस टीम के लिए मुझे काफी सम्मान है क्योंकि उन्होंने हमेशा ही खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार किया है। चाहे टीम मैच जीते या हारे उनका वातावरण हमेशा ही बेहतरीन रहा है। मुंबई इंडियंस का भी मैं सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा ही युवा खिलाड़ियों को काफी सम्मान दिया है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है।
आखिरी में मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम लेना चाहूंगा क्योंकि उनका फैन बेस बहुत ही बड़ा है। उनकी फैन आर्मी हमेशा ही टीम का सपोर्ट करती है। मेरी कमेंट्री में एक लाइन बहुत ही शानदार है जिसमें मैं यह कहता हूं कि अगर आपका फैन बेस आरसीबी जैसा है तो आप किसी भी जंग को आसानी से जीत सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भी मुझे शानदार लगते हैं क्योंकि मेरे भाई यूसुफ पठान उस टीम से खेल चुके हैं। उनके मालिक शाहरुख खान ने हमेशा ही खिलाड़ियों को सपोर्ट किया है। गौतम गंभीर भी इस टीम के साथ रहे हैं। चार से पांच फ्रेंचाइजी है जो मेरे दिल के काफी करीब है।’