This content has been archived. It may no longer be relevant
इस टीम की गेंदबाजी ही इसकी ताकत है- आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, गेंदबाजी जबरदस्त लग रही है। गेंदबाजी में कोई कमजोरी नहीं है।
अद्यतन – मार्च 26, 2023 6:15 अपराह्न
Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज होने में बस कुछ दिन ही रह गया है। ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 को लेकर अपनी राय रखी है। इस कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का भी नाम शामिल है। दरअसल उनका मानना है कि दिल्ली की टीम के पास गेंदबाजी के लिए कई विकल्प मौजूद है।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी में कोई कमजोरी नहीं है- आकाश चोपड़ा
जिओसिनेमा पर आकाशवाणी शो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, गेंदबाजी जबरदस्त लग रही है। गेंदबाजी में कोई कमजोरी नहीं है। उनके पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने कई विकेट भी चटकाए थे और वह बिल्कुल शानदार थे।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स के पास बैकअप स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ एक मजबूत सीम बॉलिंग लाइनअप है। नॉर्खिया एकदम फिट हैं, फिर मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एनगिडी, चेतन साकरिया, खलील अहमद, कमलेश नगरकोटी, मुकेश कुमार और इशांत शर्मा भी हैं।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स के पास प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल और अमन खान भी मौजूद हैं। इस टीम को गेंदबाजी की समस्या नहीं है। इसके साथ ही एनरिक नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। दिल्ली के पास शार्दुल ठाकुर होते थे लेकिन उन्होंने उसे जाने दिया। अब जबकी एनरिक नॉर्खिया फिट हैं और वह आईपीएल के लिए उपलब्ध हैं। जसप्रीत बुमराह के बाद वह मेरे पसंदीदा टी20 गेंदबाज हैं। वह बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, बल्लेबाजी में भी उनके पास विकल्प हैं। फील साल्ट जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इनके अलावा राइली रूसो भी हैं और मुझे नहीं लगता है कि उनके अलावा किसी और ने लगातार 2 टी-20 शतक बनाए हैं। दरअसल आप उन्हें रोवमेन पॉवेल की जगह खेलते हुए देख सकते हैं।