इस सीरीज में मोहम्मद सिराज…: BGT 2024-25 में भारतीय टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं आकाश चोपड़ा
जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
अद्यतन – जनवरी 5, 2025 6:26 अपराह्न
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश है। उनके मुताबिक इस 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास तीसरा महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज नहीं था और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि, टीम इंडिया की ओर से सिर्फ जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी अच्छा रहा। जसप्रीत बुमराह ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 32 विकेट अपने नाम किए। भले ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया हो लेकिन तमाम लोगों ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की।
हालांकि जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘तेज गेंदबाजी पैक है। टीम इंडिया इस पैक को अच्छी तरह से तैयार नहीं कर पाया। मोहम्मद शमी टीम के साथ नहीं थे और इसी वजह से हमारा गेंदबाजी लाइनअप थोड़ा कमजोर था। शुरुआत में हमने हर्षित राणा और सिराज को मौका दिया। हर्षित राणा ने दो मैच खेले और फिर आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया।
आकाश दीप काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन वो अनलकी साबित हुए और अंत में आपको प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग XI में शामिल करना पड़ा। इन सब में मोहम्मद सिराज की ऑस्ट्रेलिया ने जमकर पिटाई की। उन्होंने इंडिया के खिलाफ इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेके। अगर आप देखे तो 2024 में सिराज ने काफी गेंदबाजी की और सभी फॉर्मेट में उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया। उन्होंने अपनी इस तरफ से पूरा जोर लगाया लेकिन अंत में सिराज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के सामने एक न चली।’
जसप्रीत बुमराह को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
जसप्रीत बुमराह को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘बुमराह चमकते हुए सितारे हैं। वो पोल स्टार हैं। चाहे जितना भी अंधेरा हो वो रोशनी जरूर दिखाते हैं। अगर अनुभवी खिलाड़ी फिट होते और सिडनी की दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे होते तो इतने रन ना बनते।’
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और बचे हुए चार टेस्ट में तीन में जीत दर्ज की जबकि एक टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ में समाप्त हुआ।