This content has been archived. It may no longer be relevant
उन्हें IPL में कभी भी अपनी झमता का एहसास नहीं हुआ- बेन स्टोक्स को लेकर बोले मैथ्यू हेडन
आगामी सीजन में बेन स्टोक्स चेन्नई की टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
अद्यतन – मार्च 26, 2023 4:13 अपराह्न
matthew hayden and ben stokes (photo source : twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि उन्हें IPL में कभी भी अपने झमता का एहसास नहीं हुआ।
बता दें बेन स्टोक्स को CSK ने 16.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। वह इस सीजन महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। उनके आने से इस टीम को काफी फायदा हो सकता है। पिछले साल से वह काफी शानदार फॉर्म में है, ऐसे में वह इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
बेन स्टोक्स चेन्नई की टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं- मैथ्यू हेडन
दरअसल स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मैथ्यू हेडन ने बताया कि, बेन स्टोक्स को अभी तक आईपीएल में अपनी झमता का एहसास नहीं हुआ है। हालांकि इस साल चीजें बदल सकती हैं क्योंकि स्टोक्स एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, जिसकी जरूरत चेन्नई की टीम को है।
उन्होंने कहा कि, बेन स्टोक्स चेन्नई की टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वह उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें हमने पूरी दुनिया में खेलते हुए देखा है। हालांकि उन्हें अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी झमता का एहसास नहीं हुआ है। लेकिन इस बार उन्हें चेन्नई के लिए खेलने का मौका मिला है और मुझे लगता है कि इस सीजन में एक्स फैक्टर बनने के लिए उनके पास अच्छा और बड़ा मौका है।
वहीं उन्होंने रविंद्र जडेजा को ट्रम्प कार्ड बताया है। उन्होंने कहा कि, रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। चेन्नई के पास कुछ वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं। जिनमें से एक उन्होंने हाल ही में साइन किया है, वह है बेन स्टोक्स। लेकिन जड्डू इस टीम के लिए अब तक काफी बेहतर साबित हुए हैं और इस सीजन में वह चेन्नई के लिए शानदार परिणाम ला सकते हैं।