ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने धुआंधार बल्लेबाजी से सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी।
पंत ने 33 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मात्र 29 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। उनकी इस धाकड़ पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े और फैंस के साथ- साथ क्रिकेट एक्स्पर्ट्स को भी हैरान कर दिया।
एक ओर जहां टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज और बड़े नाम फेल हो रहे थे वहीं, पंत ने उस समय आकर पहले ही गेंद पर सिक्स लगाया और उसी लय को बरकरार रख अहम पारी खेली। हालांकि, पंत इस पारी को और बड़ा कर शतक में तब्दील नहीं कर सके और पैट कमिंस का शिकार हुए।
ऋषभ पंत ने तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड
अब पंत किसी प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले इंग्लैंड के जॉन ब्राउन और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1975 में टेस्ट क्रिकेट में 33 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया था। लेकिन अब ऋषभ पंत उनसे आगे निकल गए हैं।
सचिन तेंदुलकर हुए ऋषभ पंत के फैन
ऋषभ पंत की यह पारी देख महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा-
“ऐसे विकेट पर जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के औसत से बल्लेबाजी की है, ऋषभ पंत की 184 के औसत से पारी वाकई उल्लेखनीय है। उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है। क्या प्रभावशाली पारी थी!”
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों पर)
28 गेंद – ऋषभ पंत (बनाम श्रीलंका) बेंगलुरु 2022
29 गेंद – ऋषभ पंत (बनाम ऑस्ट्रेलिया) सिडनी 2025
30 गेंद – कपिल देव (बनाम पाकिस्तान) कराची 1982
31 गेंद – शार्दुल ठाकुर (बनाम इंग्लैंड) द ओवल 2021
31 गेंद – यशस्वी जायसवाल (बनाम बांग्लादेश) कानपुर 2024