भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाकर पूरे क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है। शतक लगाने के बाद इस वक्त चारों ओर नीतीश रेड्डी की वाह-वाही हो रही है। इसी बीच आंध्र क्रिकेट संघ ने युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।
आंध्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, ‘‘यह आंध्र क्रिकेट संघ के लिए भाग्यशाली दिन और खुशी का पल है। हमें बहुत खुशी है कि आंध्र के एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुना गया। आंध्र क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए नीतिश रेड्डी को सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देगा।’’
चंद्रबाबू नायडू ने नीतीश कुमार रेड्डी के लिए किया खास ट्वीट
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मेलबर्न में युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी को उनके शतक के लिए बधाई दी। नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने दो शानदार पारियां खेल कर सभी को प्रभावित किया था और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
चंद्राबाबू नायडू ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के चौथे टेस्ट मैच में शतक बनाने के लिए विशाखापत्तनम के युवा के. नीतीश कुमार रेड्डी को बधाई। टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनना और भी अधिक खुशी की बात है।
हम जानते हैं कि उन्होंने रणजी में आंध्र के लिए कई जीत हासिल की हैं। अंडर 16 स्तर पर भी अद्भुत जीत हासिल की है। मैं दिल से कामना करता हूं कि वह ऐसी और जीत हासिल करें और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और देश की प्रतिष्ठा को मजबूत करें।’