This content has been archived. It may no longer be relevant
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अपने शानदार पारियों की वजह से चर्चा में रहते थे। वहीं अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से अपने बयानों के वजह से सुर्ख़ियां बटोरते हुए नजर आते हैं।
इन दिनों फिर से एबी डिविलियर्स अपने बयानों के वजह से चर्चाओं में नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बयान दिया है और इसी बयान की वजह से वो इस वक्त एक बात फिर चर्चा में हैं। गौरतलब है कि, भारतीय टीम ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी एमएस धोनी (MS Dhoni) के अगुआई में अपने नाम किया था।
उस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 91 रनों की पारी खेली थी और छक्के के साथ मैच को खत्म किया था। धोनी के उस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी और इसी वजह से धोनी को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।
एमएस धोनी को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद से धोनी के फैंस उन्हीं को सबसे ज्यादा क्रेडिट देते हैं और ये बात कई पूर्व क्रिकेटर्स को पसंद नहीं आती है। इसको लेकर गौतम गंभीर भी कई बार बयान दे चुके हैं। इसी को लेकर अब एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी राय साझा की है।
अपने यूट्यूब चैनल पर एबी डिविलियर्स ने कहा कि, “क्रिकेट का खेल एक टीम का खेल है और इसमें कोई एक खिलाड़ी विश्व कप नहीं जीताता है। मैं अक्सर सोशल मीडिया पर देखता रहता हूं की फैंस एक खिलाड़ी को क्रेडिट देते हैं। एमएस धोनी ने विश्व कप नहीं जीताया था बल्कि भारत ने विश्व कप जीता था। ये बात याद रखना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि, “ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि बेन स्टोक्स ने विश्व कप की ट्रॉफी नहीं उठाई थी बल्कि इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने के लिए टीम इंडिया है तैयार







