
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-1 से एकतरफा जीत के बाद, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क जारी बीबीएल में एक्शन में नजर आने वाले हैं। हाल में ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई विजयी टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी जिनमें स्मिथ-स्टार्क प्रमुख हैं, वो अपनी-अपनी बीबीएल टीमों में 10 जनवरी से वापसी करेंगे।
हालांकि, सबकी नजर एशेज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अनुभवी मिचेल स्टार्क पर रहेगी, जो करीब 11 साल बाद सिडनी सिक्सर्स की मैजेंटा जर्सी पहनने के लिए तैयार है। हाल में टीम के लिए बीबीएल 15 में मैच खेलने को लेकर स्टार्क ने कहा-
‘मैं अभी दो साल आगे की नहीं सोच रहा हूं। मैं अपने साथी (स्टीव स्मिथ) के साथ मैजेंटा जर्सी पहनूंगा। हम देखेंगे कि क्या हम सिक्सर्स को एक और फाइनल में पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। बीबीएल के अलावा, मेरे पास गोल्फ खेलने के अलावा और कोई खास योजना नहीं है।’
दूसरी ओर, स्टार्क के अलावा उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ब्रिसबेन हीट टीम से 10 जनवरी को जुड़ेंगे। स्टीव जो पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में एशेज सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आए थे, वे स्पिनर टाॅड मर्फी के साथ सिडनी सिक्सर्स टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
हेड ने दी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को प्राथमिकता
हालांकि, एशेज सीरीज टीम के कुछ खिलाड़ी बीबीएल में एक्शन में नजर आने वाले हैं, वहीं विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने जारी सीजन से खुद को अलग रखने का फैसला किया है। हेड आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी हेड के वर्कलोड को मैनेज करना चाहती है। बता दें कि एशेज सीरीज में हेड ने 62.9 की औसत से कुल 629 रन बनाए थे। इस दौरान हेड के बल्ले से क्रिकेट फैंस को तीन शतक भी देखने को मिले।









