ऐसा लगता है कि इस समय ऋषभ पंत की मानसिक स्थिति सही नहीं है: Mi के खिलाफ हार के बाद आकाश चोपड़ा ने दिया Lsg कप्तान को लेकर बड़ा बयान

अप्रैल 28, 2025

Spread the love
Rishabh Pant (Pic Source-X)

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऋषभ पंत के शॉट सिलेक्शन को लेकर भी सवाल उठाया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऋषभ पंत का दिमाग बल्लेबाज के रूप में इस समय सही स्थिति पर नहीं है।

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 161 रन पर ढेर हो गई। ‌ऋषभ पंत की बात की जाए तो वह चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान आईपीएल 2025 में काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह अपनी टीम की ओर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’सबसे बड़ी कहानी ऋषभ पंत की है। आप क्या कर रहे हैं? उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा और फिर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में दूसरी गेंद पर आउट हो गए। ऋषभ पंत हमेशा ऐसे ही शॉट लगाते हैं लेकिन इस सीजन में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं।

इस साल वह बिल्कुल भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। ऋषभ टैलेंटेड खिलाड़ी है। मुझे ऐसा लगता है कि वह इस समय सही मानसिक स्थिति पर नहीं है। यह मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर कह रहा हूं।’

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि,’सभी खिलाड़ी फॉर्म में आ चुके हैं। रोहित शर्मा आउट हो गए लेकिन उन्होंने दो छक्के जड़े। वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। सूर्यकुमार यादव भी सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजी कर रहे हैं।’

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है। टीम के 10 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह छठवें पायदान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अब यहां से अपने सभी मैच जीतने बेहद जरूरी है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है