ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा विराट कोहली के साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर MCC के CEO ने किया बड़ा खुलासा
जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनको जमकर Boo किया।
अद्यतन – दिसम्बर 28, 2024 7:26 अपराह्न
मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान विराट कोहली काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विराट कोहली युवा खिलाड़ी Sam Kontas से जानबूझकर भिड़ गए थे। विराट कोहली की इस हरकत के लिए उनको तमाम लोगों ने जमकर फटकार लगाई थी।
यही नहीं जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनको जमकर Boo किया। यही नहीं इस मैच में विराट कोहली ने 36 रन बनाए और जब वो वापस पवेलियन जाने लगे तब भी तमाम ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उनके लिए Boo करते हुए देखा गया।
विराट कोहली इस बात से काफी निराश दिखे की तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने बताया है कि अभी तक ना तो विराट कोहली और ना ही बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक कंप्लेंट की है।
फॉक्स ने कहा कि, ‘जब भी फैंस और क्रिकेटर के बीच किसी चीज को लेकर बहस होती है तो आप बिल्कुल भी ठीक नहीं रहते हैं। ऑपरेटर के रूप में आप हमेशा देख रहे होते हैं। पिछली रात को मैंने विजन ध्यान से देखा था और सुबह ही मैंने सुरक्षाकर्मियों से बात की। कोहली और बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल कंप्लेंट नहीं आई है और वो इसको लेकर पूरी तरीके से ठीक है।’
नीतीश कुमार रेड्डी ने खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया की ओर से जड़ा महत्वपूर्ण शतक
टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने चौथे टेस्ट के खेल के तीसरे दिन के खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 358 रन बना दिए हैं। टीम अभी भी अपनी पहली पारी में 116 रन से पीछे है। टीम इंडिया की ओर से युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 105* रन बना लिए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
नीतीश के अलावा इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपनी छाप छोड़ी और 50 रन की बहुमूल्य पारी खेली। यही नहीं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रन की शानदार साझेदारी हुई जिसकी वजह से टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। यह देखना बेहद रोमांचक होगा कि खेल के चौथे दिन कौनसी टीम किस पर हावी रहती है?