क्रिकेट इटली ने जो बर्न्स को अपना नया टी20 कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि, जो बर्न्स का जन्म ब्रिसबेन, क्वींसलैंड में हुआ था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अपने देश को छोड़कर कुछ साल पहले जो बर्न्स इटली आ गए और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।
हालिया समय में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़ दूसरी टीम में शामिल होने का फैसला किया है। जो बर्न्स की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2014 से 2020 तक कई महत्वपूर्ण मैच में भाग लिया। अनुभवी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना अंतिम मैच इंडिया के खिलाफ 2020 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेला था।
बर्न्स ने 2014 से 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने चार शतक और आठ अर्धशतक लगाते हुए कुल 1588 रन बनाए हैं। अब वो 9 से 16 जून तक होने वाले क्वालीफायर्स में इटली की मदद करना चाहते हैं, जहां उनका मुकाबला फ्रांस, आइल ऑफ मैन, लक्ज़मबर्ग और तुर्की से होगा।’
जो बर्न्स को बनाया गया टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान
इसी साल फरवरी महीने में जो बर्न्स के भाई का निधन हो गया था। उनके भाई डोमिनिक इटली के लिए ही खेलते थे, ऐसे में जो बर्न्स ने अपने दिवंगत भाई डोमिनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए इटली जाने का फैसला किया था। जो बर्न्स ने भाई की मौत के बाद इटली से खेलने के लिए सिर्फ अपना देश ऑस्ट्रेलिया ही नहीं छोड़ा बल्कि उन्होंने क्वींसलैंड का कॉन्ट्रैक्ट भी तोड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में बर्न्स क्वींसलैंड से क्रिकेट खेलते थे। लेकिन, 2024-25 सीजन के लिए जब उसके बढ़ाने की बारी आई तो उन्होंने मना कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए वोअभी इंडिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार वापसी करने को देखेगी।