बेहतरीन बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। बता दें कि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। टीम इंडिया की ओर से पहले टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। टीम इंडिया की ओर से उन्होंने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है जिसमें देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन बनाए हैं। अब आगामी टेस्ट सीरीज में यह युवा बल्लेबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगा।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देवदत्त पडिक्कल अपने ग्रुप के साथ अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेनिंग के दौरान वो काफी उत्साहित थे।
यह रही वीडियो:
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अनुपलब्ध है और उनकी जगह टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जबरदस्त बल्लेबाजी करने की बेहद जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम भी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं है और यह बात इंडिया भी काफी अच्छी तरह से जानती है। हालांकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले दो टेस्ट सीरीज में मात दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर टीम इंडिया को जगह बनाना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में कम से कम चार मैच जीतने होंगे। मेजबान के लिए भी टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है।