‘कुलदीप ने अद्भुत…’ DC की RR के खिलाफ 20 रनों से जीत के बाद Varun Aaron का बड़ा बयान आया सामने

मई 8, 2024

Spread the love

‘कुलदीप ने अद्भुत…’ DC की RR के खिलाफ 20 रनों से जीत के बाद Varun Aaron का बड़ा बयान आया सामने

दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 20 रनों से जीत हासिल की थी।

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)

भारत और दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का फाॅर्म जारी आईपीएल 2024 में शानदार नजर आ रहा है। जारी सीजन में वह दिल्ली टीम के अहम गेंदबाज बनकर सामने आए हैं। तो वहीं कुछ ऐसा ही प्रदर्शन एक बार फिर कुलदीप ने कल 7 मई को राजस्थान के खिलाफ किया है।

गौरतलब है कि IPL के जारी सीजन का 56वां मैच कल दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया था। बता दें कि इस मैच में कुलदीप (2/25) की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत, दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 20 रनों से जीत हासिल की थी।

बता दें कि दिल्ली से मिले 222 रनों के जबाव में राजस्थान को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी, और कुलदीप ने 18वें ओवर में डोनावन फरेरा (1) और आर अश्विन (2) को आउट कर, मैच का रुख दिल्ली की ओर मोड़ दिया। दूसरी ओर, अब राजस्थान के खिलाफ कुलदीप यादव की इस कमाल की, गेंदबाजी की पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) तारीफ करते हुए नजर आए हैं।

कुलदीप की गेंदबाजी की Varun Aaron ने की तारीफ

बता दें कि कुलदीप यादव की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए Varun Aaron ने स्टार स्पोर्टस पर कहा- कुलदीप ने बिल्कुल ही अद्भुत गेंदबाजी की। वह मेरे लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी था क्योंकि उस स्थिति में, उन परिस्थितियों में इस तरह की चीजें करना वास्तव में आसान नहीं है।

Aaron ने आगे कहा- 18वें ओवर में जो दो विकेट मिले, उसका क्रेडिट हमें ऋषभ पंत को देना चाहिए, क्योंकि यह एक साहसिक फैसला था। आप इससे बचने के लिए गेंदबाजी तेज गेंदबाज को सौंप सकते थे, लेकिन ऋषभ पंत ने रिस्क लिया, और कुलदीप को गेंदबाजी सौंपी। उन्होंने वैसी ही गेंदबाजी की, जैसी पंत ने पोस्ट मैच के दौरान कही थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है