
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे। तमाम फैंस इस चीज से काफी परेशान थे कि आखिर जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप में कौन लेगा। शानदार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम लीग मैच में आक्रामक गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में भी कमाल का प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने इस टूर्नामेंट में तीन मैच में 9 विकेट झटके थे। वरुण का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।
बता दें कि, वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक इंडिया की ओर से 18 टी20 मैच में 14.58 के औसत से 33 विकेट झटके हैं जबकि वनडे में उनके नाम चार मैच में 10 विकेट है। वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन आईपीएल में भी काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 31 मैच में 24.35 के औसत से 84 विकेट झटके हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया की ओर से अपना वनडे डेब्यू 9 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था जबकि टी20 डेब्यू उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 25, 2021 को किया था। बीच में ऐसा समय ऐसे भी आया था कि वरुण चक्रवर्ती की काफी आलोचना हुई थी लेकिन उन्होंने धमाकेदार वापसी की और अब तमाम भारतीय फैंस की जुबान पर सिर्फ उन्हीं का नाम है।
वरुण चक्रवर्ती के आंकड़े भारतीय घरेलू क्रिकेट में
वरुण चक्रवर्ती ने 27 लिस्ट ए क्रिकेट में 69 विकेट झटके है जबकि टी20 में उन्होंने 107 मैच में 139 विकेट अपने नाम किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने एक मैच खेला है और धाकड़ स्पिनर ने उसमें एक विकेट हासिल किया। इस समय वरुण चक्रवर्ती इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भाग ले रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में टीम को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। आरसीबी ने इस मैच को 7 विकेट रहते अपने नाम किया था।
वरुण चक्रवर्ती इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे थे और चार ओवर में उन्होंने 43 रन देकर सिर्फ एक विकेट झटका था। भले ही आरसीबी के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अब गुवाहाटी के बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार मैच खेलना है।