कौन है ये श्रीलंका का ऑलराउंडर, जिसने भारत के खिलाफ एक ही ओवर में दोनों हाथों से की गेंदबाजी

जुलाई 28, 2024

Spread the love

कौन है ये श्रीलंका का ऑलराउंडर, जिसने भारत के खिलाफ एक ही ओवर में दोनों हाथों से की गेंदबाजी

मेंडिस श्रीलंका की अंडर-19 टीम की वर्ल्ड कप में भी कप्तानी कर चुके हैं।

Kamindu Mendis (Photo Source: X)

श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल प्लेकेले में खेला गया। इस मैच में भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में श्रीलंका के एक ऑलराउंडर ने कुछ ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर सब लोग हैरान रह गए। दरअसल भारत के खिलाफ इस मैच में श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामेंदु मेंडिस ने एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की।

दरअसल हुआ यूं कि, श्रीलंका के ऑलराउंडर कामेंदु मेंडिस जब सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिनर बनकर गेंदबाजी, वहीं जब वो ऋषभ पंत को गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने ऑफ स्पिनर बनकर गेंदबाजी की। मैदान पर ये नजारा देखकर फैंस भी हैरान रह गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर गजब के रिएक्शन दिए।

Kamindu Mendis ने इस मैच में दोनों हाथों से की गेंदबाजी

मेंडिस ने मुकाबले में सिर्फ एक ही ओवर फेंका। हालांकि एक ही ओवर में वह चर्चाओं का विषय बन गए. कामिंदु मेंडिस ने पहली पारी में 10वां ओवर फेंका। उन्होंने अपने ओवर में 09 रन खर्चे थे। मेंडिस के दोनों हाथों से बॉलिंग करने की घटना  का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 43 रनों से जीत लिया. पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 58 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 19.2 ओवर में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 48 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है