
आईपीएल में अब तक एक से बढ़कर एक कई युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम कमाया है। यह लीग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटर को अपने स्किल और प्रतिभा को दिखाने का मौका देता है। ऐसा ही कुछ गुरुवार, 3 अप्रैल को KKR और SRH के मैच में हुआ। इस मैच में SRH ने श्रीलंका के युवा स्पिनर कामिंदु मेंडिस को मौका दिया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में कुछ ऐसा कर दिखाया जो इससे पहले शायद आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।
कामिंदु मेंडिस के पास है अलग स्किल
दरअसल श्रीलंका का ये स्पिनर कामिंदु मेंडिस के पास एक ऐसा स्किल है जो इससे पहले कभी किसी गेंदबाज में नहीं देखने को मिला। ये श्रीलंकाई स्पिनर दोनों हाथ से गेंदबाजी करने का दमखम रखता है। वह दाएं हाथ से ऑफ स्पिन कर सकते हैं वहीं बाएं हाथ से वो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं। यह एक ऐसा हुनर जो किसी किसी गेंदबाजों में ही होता है, उसी में से एक कामिंदु मेंडिस हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ एक ओवर की डाला, जिसमें उन्होंने 4 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने पिछले एक साल में क्रिकेट जगत में खूब बवाल मचाया है। उन्होंने खासकर से टेस्ट क्रिकेट में जमकर कहर बरपाया है। मेंडिस हाल ही में दूसरे सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 13 पारियों में कर दिखाया था। महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने भी इतनी ही पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे, उन्हें SRH ने मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था।
कौन हैं कामिंदु मेंडिस?
गॉल में जन्मे कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 2018 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया था। लेकिन उनको फेम पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी अविश्वसनीय बल्लेबाजी के चलते मिला। 2019 में कामिंदु ने वनडे तो 2022 में टेस्ट में डेब्यू किया था।
मेंडिस ने अब तक श्रीलंका के लिए अपने करियर में 10 टेस्ट, 17 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में कामिंदु ने 1110, वनडे में 344 तो टी20 में 381 रन बनाए हैं। मेंडिस पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं। वह स्पिनर हैं और दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सकते हैं।