क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बड़ी कार्रवाई ‘अनुचित व्यवहार’ के लिए पूर्व खिलाड़ी दलीप समरवीरा पर लगाया 10 साल का बैन
समरवीरा पर इसी साल सितंबर में भी 20 साल का बैन लगा था।
अद्यतन – नवम्बर 15, 2024 10:29 पूर्वाह्न
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने हाल में ही श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दलीप समरवीरा (Dulip Samaraweera) पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि सीए ने पूर्व खिलाड़ी पर 10 साल का बैन लगा दिया है। इस बैन के बाद समरवीरा अब सीए के अलावा ऑस्ट्रेलिया के किसी राज्य क्रिकेट बोर्ड और संबंधित एसोसिएशन जिसमें महिला और पुरुष बिग बैश लीग टीमें शामिल हैं, इनमें काम नहीं कर पाएंगे।
पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता की धारा 2.23 का गंभीर उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से बोर्ड ने यह फैसला लिया है। बोर्ड के इस फैसले के बाद, समरवीरा देश में 10 साल तक किसी भी प्रकार की क्रिकेट गतिविधि से नहीं जुड़ पाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता की धारा 2.23 के बारे में विस्तार से बताएं तो इस कुल चार उपबंध हैं, जिसमें (ए) क्रिकेट की भावना के विपरीत काम करना, (बी) किसी प्रतिनिधि या अधिकारी के लिए अनुचित है, (सी) क्रिकेट के हितों के लिए हानिकारक है या हो सकता है, या (डी) क्रिकेट के खेल को बदनाम करता है या ला सकता है।
पूर्व क्रिकेटर पर क्रिकेट विक्टोरिया (CV) के साथ काम करते हुए पर्सनल कोचिंग देने के संंबंध में आरोप लगाए गए हैं। 10 साल के इस बैन को पिछले महीने आचार संहिता के एक अलग गंभीर उल्लंघन के लिए, समरवीरा पर लगाए गए 20 साल के प्रतिबंध के साथ-साथ लागू किया जाएगा। तो वहीं जब खिलाड़ी पर यह आरोप लगाए गए, तो उन्होंने इन आरोपों से मना किया है, लेकिन इसके बाद होने वाली जांच और उसके बाद आचरण आयोग की सुनवाई में भाग न लेने का फैसला किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने द्वारा जारी किए गए एक बयान में उन्होंने इस मामले को लेकर कहा- सीए और सीवी सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुर्व्यवहार के शिकार लोगों का कल्याण सर्वोपरि है। हम अनुचित व्यवहारों की रिपोर्टिंग को दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं, जो सीधे सीए इंटीग्रिटी यूनिट या कोर इंटीग्रिटी हॉटलाइन के माध्यम से की जा सकती है।