‘क्रिकेट की दुनिया भारत-पाकिस्तान मैच पर निर्भर’ चैंपियंस ट्राॅफी से पहले राशिद लतीफ ने दिया बोल्ड बयान
इस बार मल्टीनेशन टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा।
अद्यतन – नवम्बर 19, 2024 5:12 अपराह्न
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खराब राजनीतिक रिश्तों की वजह से, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में खेलने से मना कर दिया है। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि भारत टूर्नामेंट में हिस्सा भी ले रही है या नहीं?
दूसरी ओर, इस बात की संभावना है कि साल 2017 सीजन की उपविजेता भारत, अपने चैंपियंस ट्राॅफी मैच हाइब्रिड माॅडल के तहत किसी और देश में खेल सकती है। तो वहीं इन चर्चाओं के बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) का बड़ा बयान सामने आया है।
लतीफ का कहना है कि क्रिकेट की दुनिया भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच पर निर्भर है और आयोजन स्थल चाहे जो भी हो, दोनों देश निश्चित रूप से एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।
राशिद लतीफ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि चैंपियंस ट्राॅफी से पहले क्रिकब्लाॅग के हवाले से लतीफ ने कहा- जहां तक नये परिदृश्य की बात है तो राजनीतिक माहौल बनते रहते हैं। देखिए, दोनों टीमें जरूर खेलेंगी, मुझे नहीं पता कि कहां, लेकिन दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जरूर खेलेंगी।
बहुत सारी चीजें दांव पर हैं। ब्रॉडकास्टर्स का बहुत कुछ दांव पर लगा है। 3 अरब दांव पर हैं। इसलिए, ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे वे कहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलना ठीक नहीं है।
लतीफ ने आगे कहा- मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी किसी तरह सहमत हो जाएगा और इस नतीजे पर पहुंचेगा कि कहां खेलना है और क्या करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट की दुनिया इस पर निर्भर है।
क्रिकेट की दुनिया भारत-पाकिस्तान मैच पर निर्भर रहती है। मेरी राय के अनुसार ऐसा होने वाला है, लेकिन मुझे नहीं पता कब, लेकिन पीसीबी, आईसीसी और बीसीसीआई निश्चित रूप से कुछ योजना बनाएंगे। कुछ लोग फैंस को मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन वे निश्चित रूप से खेलेंगे।