क्रिकेट खेल को लेकर रॉबिन उथप्पा ने किया ऐसा हैरतअंगेज खुलासा जिसको सुन आप भी रह जाएंगे दंग
रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में खिलाड़ियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य में परेशानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
अद्यतन – जनवरी 10, 2025 12:01 अपराह्न
भारत के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में खिलाड़ियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य में परेशानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि, क्रिकेट खेल की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। सभी क्रिकेटर्स यही चाहते हैं कि वो शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।
यही नहीं सभी क्रिकेटर्स का बचपन से यह सपना होता है कि वो घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करें। हालांकि इस पूरे कार्यकाल में खिलाड़ियों को भी काफी परेशानी होती है। जब लंबे समय तक उनका राष्ट्रीय टीम या घरेलू क्रिकेट में चयन नहीं होता है तो वो भी गलत कदम उठा लेते हैं।
हाल ही में रॉबिन उथप्पा ने लल्लनटॉप में कहा कि, ‘अगर आप क्रिकेट को देखें तो यह व्यक्तिगत खेल भी है और टीम स्पोर्ट्स भी। आप अपने ओपनिंग पार्टनर के साथ भी जंग लड़ रहे होते हैं और उस तीसरे ओपनर के साथ भी जो प्लेइंग XI से बाहर होता है। आपके मन में यही चीज 10 से 15 साल तक चलती रहती है और आपको बहुत ही अंधेरे में डाल देती है।
यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि एक खेल के रूप में क्रिकेट में सुसाइड का सबसे ज्यादा रेट है। यह बहुत ही कम लोगों को पता है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर, ब्रॉडकास्टर और कई लोग क्रिकेट में ही शामिल है।’
रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट खेल को लेकर किया बड़ा खुलासा
रॉबिन उथप्पा की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही शानदार रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। रॉबिन उथप्पा ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।