भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह इंतजार करेंगे और देखेंगे कि कोच गौतम गंभीर के कहने के बाद भी टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी इस महीने के अंत में घरेलू क्रिकेट खेलने पर ध्यान देते हैं या नहीं। गावस्कर की ये टिप्पणी 5 जनवरी को सिडनी में गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आई। गंभीर ने कहा था कि प्लेयर्स को खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देना होगा।
गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंताजनक है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्वदेश में 0-3 से क्लीरनस्वीप का सामना करना पड़ा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया में टीम को 1-3 से हार झेलनी पड़ी।
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के प्लेयर्स को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का अगला दौर है। देखते हैं कि इस टीम के कितने खिलाड़ी खेलते हैं। नहीं खेल पाने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप उन मुकाबलों में नहीं खेलते हैं तो गौतम गंभीर को उन खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लेने होंगे जो रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।’’
गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘‘इसलिए मुझे दिलचस्पी है कि 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मैचों में कौन खेलेगा? मैं यह देखना चाहता हूं। क्योंकि उस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच होंगे। लेकिन जो लोग टी20 नहीं खेल रहे हैं वे रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं?’’
सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा, ”अगले 15 दिन में घरेलू क्रिकेट होने वाला है। हम पता लगाएंगे कि जो कोच चाहते हैं वो हुआ है या नहीं और खिलाड़ी क्या करते हैं। कुछ खिलाड़ी हैं, जो अपनी जगह को हल्के में ले रहे हैं, सोच रहे हैं कि उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सकता। चाहे कुछ भी हो। देखते हैं कि वे कोच की बात मानकर खेलते हैं या नहीं। देखते हैं इंतजार करते हैं।”