Washington Sundar Controversial Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना टूट जाएगा।
भले ही भारत जीत जाए, लेकिन प्रार्थना करनी होगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हार जाए। ऐसे में भारत फाइनल में पहुंच सकता है।
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने इस मैच में खुद को आराम दिया है और टीम इंडिया के कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज इस मौके को अच्छे तरह से नहीं भुना पाए।
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
टीम इंडिया ने शुरुआत में 17 रनों के अंदर अपने दोनों ओपनर खो दिए। उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली भी 20 रनों एक अंदर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर कमान संभाली लेकिन वह भी 40 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद नीतीश रेड्डी डकआउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस लौट गए।
अंपायर के खराब फैसले का शिकार हुए वाशिंगटन सुंदर
क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की जोड़ी मौजूद थी और टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद। दोनों क्रीज पर खुद को जमा रहे थे की तभी जडेजा भी 26 रन पर अपना विकेट खो बैठे। अब सारा भार वाशिंगटन सुंदर के कंधे पर आया लेकिन वह खराब अंपायरिंग का शिकार हो गए।
इस सीरीज में अंपायर की खराब अम्पायरिंग और इस्तेमाल होने वाली तकनीकों की खिलाड़ियों संग क्रिकेट एक्स्पर्ट्स ने काफी आलोचना की है। यशस्वी जायसवाल भी इस तकनीक के शिकार हुए थे और इस पांचवें टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर लपेटे में आ गए।
वाशिंगटन सुंदर के विकेट से मचा बवाल
पैट कमिंस की लेग साइड वाले गेंद पर वाशिंगटन ने शॉट लगाने का प्रयास किया। जिसके बाद गेंद ग्लव्स के करीब से निकलकर कीपर के दस्तानों में गई। मैदान पर मौजूद अंपायर ने निर्णय थर्ड अंपायर के हाथों में दे दिया।
थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर से चेक करते हुए आउट दे दिया। लेकिन, स्निकोमीटर में देखा जा सकता है, की गेंद और गलत के बीच कोई हरकत नहीं दिख रही है। जब बड़ी स्क्रीन पर ‘आउट’ का फैसला दिखाया गया, तो वॉशिंगटन सुंदर को यकीन नहीं हुआ। ऑलराउंडर ने इस फैसले का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मैदान से बाहर जाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद फैंस नाराज हो गए और अंपायर को चीटर कहकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने लगे।