चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में अनदेखी पर Pcb को आईसीसी से स्पष्टीकरण मिलने की संभावना नहीं: रिपोर्ट्स

मार्च 12, 2025

No tags for this post.
Spread the love
PCB and ICC (Image Credit- Twitter X)

चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के समापन समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की अनदेखी पर इस बात की संभावना बहुत ही कम है कि उसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से कोई औपचारिक स्पष्टीकरण मिले।

गौरतलब है कि जब 9 मार्च को भारत की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद, पोस्ट मैच के दौरान सेलेब्रेशन और अवाॅर्ड सेरेमनी हो रही तो सेंट्रल स्टेज पर पीसीबी से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी, और यहां तक की चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट के डायरेक्टर और पीसीबी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद को भी समापन समारोह के लिए नहीं बुलाया गया।

समारोह के दौरान आईसीसी चीफ जय शाह, बीसीसीआई सेकेट्ररी देवजीत सैकिया, बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ रोजर टूज मौजूद रहे। रोजर बिन्नी और देवजीत सैकिया ने भारतीय खिलाड़ियों को मेडल और आइकाॅनिक व्हाइट जैकेट दिए, तो आईसीसी चीफ ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्राॅफी सौंपी।

लेकिन अब अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पीसीबी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आईसीसी की गवर्निंग काउंसिल के समक्ष उक्त मामले को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। विरोध के बावजूद, आईसीसी सूत्रों ने उल्लेख किया है कि पीसीबी को आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं मिलेगा।

आईसीसी सूत्र ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इस मामले को लेकर आईसीसी के एक सीनियर सोर्स ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- अगर पीसीबी के अधिकारियों से ऊपर देखें, तो पाएंगे कि आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस भी समापन मंच पर मौजूद नहीं थे। क्या इसका कारण प्रोटोकॉल है?

सोर्स ने आगे कहा- इसके अलावा, प्लीज देखें कि कब टूर्नामेंट के डायरेक्टर किसी चैंपिंयस ट्राॅफी फाइनल प्रेजेंटेशन का हिस्सा रहे हैं? इसके लिए अगर मैं एक उदाहरण दूं, तो आईसीसी के नए ऑपरेशन और कम्यूनिकेशन हेड गौरव सक्सेना दुबई में एशिया कप 2024 के टूर्नामेंट हेड थे, लेकिन क्या वे एशिया कप फाइनल प्रेजेंटेशन लिए मंच पर थे?

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8