जनवरी 05 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जनवरी 5, 2025

No tags for this post.
Spread the love

सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के ना खेलने को लेकर सुरेश रैना ने आज अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में रैना ने लिखा- रोहित शर्मा ईमानदारी और निस्वार्थता के माध्यम से नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद, वह आवश्यकता पड़ने पर अलग हटकर टीम की सफलता को प्राथमिकता देते हैं। वर्तमान टेस्ट सीरीज में उनका नेतृत्व भारत की सफलता के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है। खेल का एक सच्चा दिग्गज।

7) IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीता BGT, सिडनी टेस्ट में भारत को छह विकेट से मिली हार

सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की। हार के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है।

8) संजय मांजरेकर ने फैंस को दी टेंशन, कहा- विराट कोहली ने सब कुछ आजमा लिया है लेकिन नतीजा वही

संजय मांजरेकर ने कहा, ”बहुत से महान खिलाड़ी इस कठिन दौर से गुजरे हैं लेकिन इस तरह नहीं, जहां वह एक ही शॉट पर आउट हो रहे हों और वो महान खिलाड़ी कमी को दूर ना कर सके हो। एक और बात जो मैं कहना चाहता हूं, अगर आप उस आउट को देखें तो आपको विराट कोहली के लिए दुख होगा। कई मौके आए जब वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने की कोशिश कर रहे थे, इस बार कई सालों के बाद मार्क और साइमन, आप देख रहे हैं कि वह बल्लेबाजी क्रीज के काफी अंदर हैं।”

9) मेरे पास सैंडपेपर नहीं है…सिडनी टेस्ट के बीच विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की बोलती बंद कर दी

सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई समर्थक जमकर हूटिंग कर रहे थे। ऐसे में विराट कोहली को उनको जवाब दिया और अपने ट्राउजर की जेबें दिखाईं कि उनमें कुछ नहीं है और सैंडपेपर भी नहीं है। सैंडपेपर से ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरोन बैनक्राफ्ट ने 2018 में केपटाउन में बॉल टैंपरिंग की थी। उसके लिए स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था, जबकि बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था।

10) हरभजन सिंह ने उनकी और रोहित शर्मा की आलोचना करने वाले यूजर की जमकर लगाई क्लास! यहां जानें क्या कहा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हाल में ही एक एक्स सोशल मीडिया यूजर की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इस यूजर ने खराब प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम से बाहर जाने को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के लिए प्रजेंटर की भूमिका में नजर आए हरभजन सिंह, टीम हित की वजह से रोहित के इस मैच में ना खेलने को लेकर लगातार बात करते हुए नजर आए।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8