जब सुनील नारायण ने डरते हुए गौतम गंभीर से पूछा- क्या मैं Ipl में अपनी गर्लफ्रेंड को भी ला सकता हूं?

मई 29, 2024

Spread the love
Sunil Narine and Gautam Gambhir. (Photo Source: Getty Images)

गौतम गंभीर ने हाल ही में सुनील नारायण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गौतम गंभीर ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग 2012 में सुनील नारायण ने उनसे एक अजीब सी मांग की थी। सुनील नारायण ने उस समय के कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर से पूछा था कि क्या वो अपनी गर्लफ्रेंड को मैच दिखाने के लिए स्टेडियम ला सकते हैं या नहीं।

बता दें, सुनील नारायण इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। सुनील नारायण पिछले काफी सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। आईपीएल 2012 में गौतम गंभीर ने ही कोलकाता टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि सुनील नारायण 2012 सीजन में काफी शांत रहते थे और उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता था। हालांकि KKR के पहले अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने गौतम गंभीर से अपनी गर्लफ्रेंड को मैच दिखाने की अपील की।

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया कि, ‘मैं और सुनील नारायण दोनों एक ही तरीके के इंसान हैं। मुझे आज भी याद है जब सुनील आईपीएल 2012 में पहली बार आए थे। हम लोग जयपुर में थे और सभी खिलाड़ी अभ्यास के लिए जा रहे थे। मैंने उनसे लंच के लिए आने को कहा। वो काफी शांत व्यक्ति थे और उन्होंने लंच के दौरान एक शब्द भी नहीं कहा। सुनील नारायण ने पहला सवाल पूछा था कि क्या मैं आईपीएल में अपनी गर्लफ्रेंड को ला सकता हूं?’

सुनील नारायण मेरे भाई जैसे हैं: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ‘पहले सीजन में नारायण काफी शांत थे लेकिन अब हम सब चीजों को लेकर बात करते हैं। वो मेरे भाई जैसे हैं और मैं उन्हें दोस्त ऐसा नहीं देखता हूं और ना ही टीम के साथी जैसा। अगर हम दोनों को एक दूसरे की जरूरत होती है तो हम कॉल करके एक दूसरे को बुला लेते हैं। हम दोनों ज्यादा इमोशन नहीं दिखाते हैं और अपना काम करके वापस आ जाते हैं।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी सुनील नारायण ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी थे। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी सुनील नारायण ने कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तमाम लोगों ने उनके इस प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की थी।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है