जहीन खान की तरह गेंदबाजी करती हुई आई ये युवा लड़की, सचिन तेंदुलकर भी हुए वीडियो शेयर करने पर मजबूर
इस लड़की का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अद्यतन – दिसम्बर 21, 2024 3:32 अपराह्न
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं रहता। तो वहीं अब एक युवा लड़की की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह लड़की एक दम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के एक्शन की तरह गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है।
इस लड़की का नाम सुशीला मीना बताया जा रहा है, जो राजस्थान के एक गांव में अपनी उम्र के अन्य बच्चों के साथ नंगे पैर खेलते हुए बाएं हाथ से गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है। 12 वर्षीय युवा लड़की के इस तरह क्लीन और स्मूद एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हुए देख, हर कोई इस युवा क्रिकेटर की तारीफ कर रहा है।
तो वहीं अब इस लिस्ट में नया नाम पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और खेल के भगवान कहने जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर का जुड़ गया है। बता दें कि युवा क्रिकेटर की वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने खुद अपने आधिकारिक एक्स पर अकाउंट पर शेयर किया है और जहीन खान को टैग करते हुए लिखा-
सहज, बेहतरीन और देखने में प्यारा! सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है जहीर। क्या आपने इसे देखा। तो वहीं जहीर ने भी सचिन द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर जबाव देते हुए लिखा- आप इस पर बिल्कुल सही हैं, और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकता। उसका कार्य बहुत सहज और प्रभावशाली है। वह पहले से ही बहुत सारे वादे दिखा रही है।
देखें इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो
जहीन खान ने भारत के लिए हैं 600 से ज्यादा विकेट
तो वहीं आपको जहीन खान के बारे में बताएं, तो करीब 15 साल चले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले। इस दौरान गेंदबाज ने टेस्ट में 311, वनडे में 282 और टी20 में 17 विकेट अपने नाम किए। साथ ही खेले गए 100 आईपीएल मैचों में जहीर ने 102 विकेट अपने नाम किए हैं।