“जायसवाल ने रन लेने के लिए कहा लेकिन विराट ने…..”- स्टीव स्मिथ ने खोल दी कोहली-यशस्वी के रनआउट की पोल
मेलबर्न टेस्ट में अर्धशतक पूरा करने से चूक गए विराट कोहली।
अद्यतन – दिसम्बर 28, 2024 6:05 पूर्वाह्न
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाय। स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 474 रन बनाए, इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कोहली और यशस्वी ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी करके मैच में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन जायसवाल गलत समय पर रन आउट हो गए।
वहीं स्टीव स्मिथ का मानना है कि, यशस्वी जयसवाल के रन आउट होने का बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि इससे शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली की एकाग्रता भी प्रभावित हुई। जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 118 गेंद की पारी में 82 रन बनाये। उन्होंने कोहली (36) के साथ रन आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर मैच में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की थी।
स्टीव स्मिथ ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ
वहीं स्टीव स्मिथ से जब जायसवाल के रन आउट होने के बाद कोहली के विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वह (कोहली) आज वास्तव में अनुशासित थे, वह अच्छे से अपने शॉट खेल रहे थे। वह शरीर पर आने वाली गेंदों को लेग साइड में खेलकर रन बना रहे थे। उन्होंने शॉट गेंदों का भी डटकर सामना किया।
वहीं उस रनआउट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि, ‘‘ऐसा लगा कि जायसवाल ने रन लेने के लिए कहा लेकिन विराट ने उन्हें वापस भेज दिया। मैंने इससे ज्यादा कुछ नहीं देखा।’’ कंगारू बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘‘इस साझेदारी को तोड़ना जाहिर तौर पर हमारे लिए अच्छा रहा। इसके बाद हमें दो और विकेट मिलें। हमारे लिए आखिरी घंटा शानदार रहा। मुझे लगता है कि आज के दिन के संदर्भ में वह (रन आउट) एक बड़ी घटना थी।’’
स्मिथ से जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जायसवाल की जगह कोहली को भी रन आउट कर सकती थी तब वह जोर से हंस पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘वह एक शानदार खिलाड़ी है, हम यह जानते हैं। जाहिर है उसने पर्थ में अच्छी शतकीय पारी खेली थी। वह आज वास्तव में अच्छा लग रहा था, मैंने सोचा, ‘जीज’ (जीसस), वह यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए है। और यह शायद पहली गेंद थी। मुझे लगता है कि वह वास्तव में पांचवीं-छठी स्टंप लाइन की गेंदों को छेड़ने से बच रहे थे।’’