गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय पुरुष टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को 280 रनों से अपने नाम किया है। यह मैच चेन्नई में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता था।
गौतम गंभीर की कोचिंग की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। यही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर हाथ में गेंद पकड़े हुए हैं। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘जिंदगी सही पिचिंग और वापस आने के बारे में है।’
यह रहा गौतम गंभीर का इंस्टाग्राम पोस्ट:
गौतम गंभीर का यह इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेली थी। इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम किया था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज को टीम अपने नाम करने में नाकाम रही थी।
श्रीलंका ने अपने घर में खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गौतम गंभीर के Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
टीम इंडिया को अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट कानपुर में खेलना है जिसकी शुरुआत 27 सितंबर से हो रही है। यही नहीं टीम को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर महीने में पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भी टीम इंडिया जरूर जीतना चाहेगी। गौतम गंभीर के लिए अब कोच के रूप में जिम्मेदारी और भी कठिन होने वाली है।