जुलाई 22- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जुलाई 22, 2024

Spread the love
Ravindra Jadeja (Source X)

1) वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड को WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ जबरदस्त फायदा, भारत अब पहुंचा इस नंबर पर

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम सीधा 6ठे पायदान पर पहुंच गई है। उनकी इस जीत से साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को नुकसान हुआ है। वहीं भारत पॉइंट्स टेबल में अभी भी नंबर-1 पर बना हुआ है। इंग्लैंड के अब 12 मैचों में 5 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ मुकाबले के साथ कुल 45 अंक हो गए हैं। टीम 31.25 के जीत के प्रतिशत के साथ 6ठे पायदान पर है।

2) Rohit Sharma IPL 2025: क्या रोहित शर्मा छोड़ेंगे मुंबई? इस टीम की ओर से मिला बड़ा ऑफर

मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी सीजन में किसी और टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित मुंबई छोड़कर आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के लिए भी खेल सकते हैं।

3) फैंस के लिए खुशखबरी, भारत और पाकिस्तान के बीच T20I सीरीज करवाएगा PCB, कर रहा है प्लानिंग

फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल PCB अगले साल दोनों टीमों के बीच एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज करवाने का प्लान बना रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी 2025 में किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत को आमंत्रित कर सकते हैं।

4) श्रीलंका के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, कप्तान बनने के बाद एयरपोर्ट पर अलग स्वैग में नजर आए SKY

टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम आज श्रीलंका पहुंच जाएगी। भारतीय टीम ने आज मुंबई से श्रीलंका के लिए फ्लाइट पकड़ी। मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या भी नजर आए।

5) ‘मेरी ज्यादातर डिमांड से BCCI सहमत है’ सपोर्ट स्टाफ की नियुक्त पर हेड कोच गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), जोकि 27 जुलाई से शुरू होने वाले भारत के श्रीलंका दौरे से जिम्मेदारी संभालने वाले हैं, उनका एक बड़ा बयान सामने आया है। गंभीर का कहना है कि उनकी ज्यादातर डिमांड को BCCI ने मान लिया है। गंभीर के इस बयान को अगर करीब से देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक नायर और Ryan ten Doeschate नजर आ सकते हैं।

 6) “दोनों के अंदर बहुत ज्यादा क्रिकेट बचा है”- विराट और रोहित के ODI फ्यूचर को लेकर बोले हेड कोच

अपने हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भारत के नव नियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। इस प्रेस वार्ता में गंभीर से पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ODI में फ्यूचर क्या है? दोनों प्लेयर्स कब तक 50 वाले फॉर्मेट में खेलते हुए दिख सकते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने सभी को चौंका दिया। गंभीर का मानना है कि दोनों में अभी काफी क्रिकेट बाकी है।

7) “TRP के लिए अच्छा है लेकिन…यह दो मैच्योर लोगों के बीच…”- विराट कोहली के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले गौतम गंभीर

विराट कोहली के साथ रिश्ता कैसा है, इस पर हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘टीआरपी के लिए अच्छा है, लेकिन उनके साथ मेरा रिश्ता पब्लिक नहीं है। मेरा विराट के साथ रिश्ता कैसा है… मुझे लगता है कि यह दो मैच्योर लोगों के बीच का रिश्ता है। मैदान पर हर खिलाड़ी को अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार होता है, और हर खिलाड़ी जीतकर ड्रेसिंग रूम में लौटना चाहता है।

8) सर विवियन रिचर्ड्स और कार्ल हूपर ने ब्रायन लारा की लेटेस्ट बुक को ठहराया झूठा, जाने क्या है पूरा मामला

पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने हाल ही में अपनी किताब लारा-द इंग्लैंड क्रॉनिकल्स में अपने पूर्व टीम के साथी सर विवियन रिचर्ड्स और कार्ल हूपर को लेकर कुछ ऐसा लिखा जो दोनों ही लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। कार्ल हूपर ने कहा है कि उन्हें और सर विवियन रिचर्ड्स को इस चीज से काफी बुरा लगा कि ब्रायन लारा की हाल ही में रिलीज हुई किताब में इन दोनों के बारे में काफी गलत लिखा है।

9) गौतम गंभीर कैसे करना चाहते हैं टीम इंडिया की कोचिंग, खुलकर बता दिया अपना प्लान

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बतौर हेड कोच भारतीय टीम के साथ अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू करने के लिए तैयार हैं। श्रीलंका रवाना होने से पहले, हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने इस बारे में बात की कि वे किस तरह से एक साथ भारतीय क्रिकेट के भविष्य को आकार देने की सोच रहे हैं। पहली बार किसी टीम के मुख्य कोच के रूप में काम करने वाले गंभीर ने खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देने के महत्व को समझाया। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि उनके और खिलाड़ियों के बीच आपसी विश्वास होगा।

10) जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पछाड़ सकते हैं: माइकल वॉ

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉ का मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज जो रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। बता दें, हाल ही में जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपना 32वां टेस्ट शतक जड़ा। अपनी इस पारी के दौरान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़कर आठवां स्थान अपने नाम किया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है