This content has been archived. It may no longer be relevant
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इसके लिए सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी टीमें वार्म अप मैच भी खेल रहे हैं। आज यानी 3 अक्टूबर को मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का वार्म अप मैच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच तिरुवनंतपुरम में रद्द हो गया।
हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को तिरुवनंतपुरम में ही जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। भारतीय टीम के अभ्यास की तस्वीर को सोशल मीडिया पर बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साझा किया।
जैसे ही संजू सैमसन ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया वैसे ही यह जमकर वायरल होने लगी। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है और इसको देखकर कई फैंस काफी हैरान और निराश है। हालांकि संजू सैमसन ने जो तस्वीर भारतीय टीम के अभ्यास की सोशल मीडिया पर साझा की है उसमें देखा जा सकता है कि जहां टीम अभ्यास कर रही है उसके पीछे संजू सैमसन की तस्वीर को Paint किया गया है। संजू ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘भारतीय टीम के साथ भगवान के खुद के देश में।’
यह रहा संजू सैमसन का पोस्ट:
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
बता दें, संजू सैमसन का प्रदर्शन वनडे प्रारूप में काफी अच्छा रहा है लेकिन उसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। एशिया कप 2023 में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था।
संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और सभी यही चाहते हैं कि वो भारतीय टीम की ओर से ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेले। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चितांबरम स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वो इसी को आगे जारी रखना चाहेंगी।








