टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बड़ा कदम, विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

जनवरी 7, 2026

Spread the love
Vikram Rathour (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि श्रीलंका ने पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। गौरतलब है कि आगामी मल्टीनेशन टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा।

खैर, इससे पहले श्रीलंका ने बड़ा कदम उठाया है और अनुभवी कोच को टीम सेटअप में शामिल किया है। बता दें कि विक्रम ने लंबे समय तक राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई है। राठौर की कोचिंग में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया है। साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का भी सफर तय किया था।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की इस नियुक्ति के बाद संभावना है कि श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी में एक अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि विक्रम राठौर 15 जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे। वह भारतीय टीम के साथ 2019 से लेकर 2024 तक काम करते हुए नजर आए थे।

दासुन शनाका होंगे टीम के कप्तान

दूसरी ओर, हाल में ही श्रीलंका ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम की कमान सौंपी गई है। चरित असलंका को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है, जिससे वह अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे सकें।

हालांकि, श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इस सीरीज की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। यह श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के लिए ही टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका होगा। टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका अपना पहला मैच 8 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है