टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जो रूट आठवें पायदान पर पहुंचे

जुलाई 21, 2024

Spread the love
Joe Root (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें पायदान पर आ चुके हैं। उन्होंने यह शानदार उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे नॉटिंघम में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की। जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।

इस समय खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी जो रूट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। बता दें, अभी तक जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 142 मुकाबलों में 49.87 के औसत से 11869 रन बनाए हैं। उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन का रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़कर आठवां स्थान अपने नाम किया।

इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के पूर्व बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 200 मैच में 53 के ऊपर के औसत से 15921 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है जिनके नाम 13378 रन है जबकि तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस है। उन्होंने 13279 रन टेस्ट में बनाए हैं। चौथे स्थान पर भारत के राहुल द्रविड़ हैं जिनके नाम 13288 रन है पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी सर एलिसटर कुक है जिन्होंने 12472 रन बनाए हैं।

छठवें स्थान पर कुमार संगकारा है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12400 रन बनाए हैं जबकि सातवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं जिनके नाम 11953 रन है। इस लिस्ट में जो रूट आठवें स्थान पर आ चुके हैं।

जो रूट ने अपने नाम की शानदार उपलब्धि

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहा है इसके पहले मैच को मेजबान ने अपने नाम किया। जो रूट की बात की जाए तो अगर टेस्ट क्रिकेट में वो आगे भी लगातार रन बनाते हैं तो अनुभवी इंग्लिश बल्लेबाज टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

फिलहाल जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे हैं दूसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहेंगे। इंग्लिश फैंस भी इस शानदार खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद रख रहे होंगे। उन्होंने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के लंच ब्रेक तक 81* रन बना लिए हैं।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है