हाल ही में अनुभवी खिलाड़ी मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने एक भारतीय क्रिकेटर को चुना है जो उन्हें लगता है कि काफी हद तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैसे ही हैं। इन दोनों ने ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना और साथ ही उन्होंने उनकी क्वालिटी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।
बता दें कि ऋषभ पंत को दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो ऋषभ पंत को हमेशा ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने भी भाग लिया हुआ है। मिचेल मार्श ने कहा कि ऋषभ पंत हमेशा ही काफी रिलैक्स मोड में नजर आते हैं और उन्हें जीतना हमेशा से ही काफी पसंद रहा है।
ट्रेविस हेड ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘भारतीय खिलाड़ी जो काफी हद तक ऑस्ट्रेलियाई जैसे हैं वो ऋषभ पंत हैं। जिस तरीके से ऋषभ पंत आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और अपना काम करते हैं उन्हें काफी अच्छा लगता है।’
मिचेल मार्श ने अपना पक्ष रखा और कहा कि, ‘मैं यही चाहता हूं कि काश, ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई होते। पिछले कुछ सालों में उन्हें काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ा है। उन्होंने जबरदस्त वापसी भी की और ऋषभ पंत काफी सकारात्मक इंसान है। वो अभी भी काफी युवा है और उन्हें जीतना पसंद है। पंत के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो हमेशा हंसते रहते हैं और अच्छे मूड में रहते हैं।’
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है जिसमें ऋषभ पंत को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा टेस्ट सीरीज के लिए किया था तब ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चौथे और अंतिम टेस्ट में 89 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 62.40 के औसत से 624 रन बनाए हैं। इस समय टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतक जड़ा था।