This content has been archived. It may no longer be relevant
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज 19 मार्च, रविवार को विशाखापत्तनम के वाइजैग में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैन इन ब्लू की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है।
बता दें कि पहले वनडे मैच में फेल होने के बाद ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर दूसरे वनडे मैच में फेल हो गए हैं। गौरतलब है कि पहले मैच की तरह गिल को मिचेल स्टार्क ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट करवाया। गिल 2 गेंदों में बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले ही ओवर में करारा झटका दे दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दूसरे वनडे मैच में बनाई बढ़त
तो वहीं दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच के बारे में बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरूआत कुछ खास नहीं रही है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी ने टीम इंडिया के टाॅप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया है।
गिल के आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को 13 और सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट किया है। बता दें कि यह इस सीरीज में दूसरी बार है जब सूर्यकुमार को स्टार्क ने गोल्डन डक का शिकार बनाया है।
तो वहीं मैच में भारत की इस तरह की शुरूआत के बाद लग रहा है कि टीम इंडिया इस मैच को गंवा सकती है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 8 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं और क्रीज पर विराट कोहली 21 और केएल राहुल 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।









