इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। तो वहीं आज 6 दिसंबर, शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन के बासिन रिजर्व मैदान पर शुरू हो चुका है। पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड मजबूत, तो न्यूजीलैंड कमजोर स्थिति में नजर आ रही है।
दिन के खेल के बारे में आपको बताएं तो मेजबान न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 54.4 ओवर में 280 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
इंग्लिश टीम के लिए युवा हैरी ब्रूक ने करियर का 8वां शतक लगाते हुए 115 गेंदों में 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो उन्हें विकेटकीपर ओली पोप (66) से भी अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅली 17, जैकब बैथल 16 और क्रिस वोक्स 18 रन की ही पारी खेल पाए।
तो वहीं कीवी टीम की पहली पारी में गेंदबाजी की बात की जाए तो मेजबान टीम के लिए स्पिनर नाथन स्मिथ ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। इसके अलााव विलियम ओरूर्क को 3 और मैट हेनरी को 2 सफलता मिली।
हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पहली पारी की कुछ शानदार शुरुआत नहीं हुई। टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक महज 86 रनों के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। स्टंप के समय विलियम ओरूर्क (0) और विकेटकीपर टाॅम ब्लडेंल 7* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कीवी टीम के लिए टाॅम लाथम 17, डेवाॅन काॅन्वे 11, केन विलियमसन 37, रचिन रविंद्र 3 और डेरिल मिचेल 6 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं इंग्लैंड के लिए अभी तक ब्रायडन कर्स को 2 और क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन व बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता मिली है।