डरबन में श्रीलंका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 42 पर ऑलआउट हुई टीम… Marco Jansen ने झटके 7 विकेट

नवम्बर 28, 2024

No tags for this post.
Spread the love
SA vs SL (Photo Source: Getty Images)

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर से डरबन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम पहली पारी में 191 पर सिमट गई थी। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 117 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली थी।

दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 13.5 ओवरों में 42 रनों पर ऑलआउट हो गई, यह टेस्ट क्रिकेट में टीम का लोएस्ट टोटल है। साथ ही यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा लोएस्ट टोटल है। पहले नंबर पर भारतीय टीम है, जो 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 पर ऑलआउट हो हुई थी।

डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के पांच बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौटे और कामिंडू मेंडिस (13), लाहिरू कुमारा (10) ही दो ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने डबल डिजिट स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीकी पेसर मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने तूफानी गेंदबाजी कर 7 विकेट चटकाए।

SA vs SL: Marco Jansen ने इन श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा-

पहले टेस्ट की पहली पारी में मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने पथुम निसांका (3), दिनेश चांदीमल (0), एंजेलो मैथ्यूज (1), धनंजय डी सिल्वा (7), प्रभात जयसूर्या (0), विश्वा फर्नांडो (0) और असिथा फर्नांडो (0) का विकेट चटकाया। उन्होंने 6.5 ओवरों में 13 रन देकर 7 विकेट लिया। इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने 3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट और कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

मार्को जेनसेन ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड-

आपको बता दें, श्रीलंका के खिलाफ मार्को जेनसेन का शानदार स्पैल (7/13(6.5)) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के नाम था, जिन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के क्राइस्टचर्च में 15 ओवर में 23 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8